- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।
उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है।
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP),
JPSC (Pre)
, 2016
जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई।
उत्तर : वर्ष 2013-14,
JPSC (Pre)
, 2016
कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
जलवायु पविर्ततन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेशन ढांचा किससे संबंधित है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने से ,
60th To 62nd BPSC (Pre)
, 2016
महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में स्थित है
उत्तर : लातेहार में,
JPSC (Pre)
, 2016
उत्तराखंड में पश्चिम से पूर्व की ओर वन्य जीव विहार की स्थिति है
उत्तर : केदारनाथ, नंदादेवी, विनसर, अस्कोट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains)
, 2016
वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन,
UPPCS (Mains)
, 2016
कालक्रमानुसार व्यवस्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : जिम कार्बेट, कान्हा, काजीरंगा, साइलेंट वैली ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गुईदी कहां स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भूतापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं
उत्तर : गंगा डेल्टा में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
MPPCS (Pre)
, 2016
जीवाश्म ईंधन नहीं है
उत्तर : यूरेनियम,
MPPCS (Pre)
, 2016
जल पुरूष के नाम से जाना जाता है
उत्तर : राजेन्द्र सिंह को,
MPPCS (Pre)
, 2016
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2016
जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
यमुना एक्शन प्लान प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर : पीटर्सबर्ग में (यह विश्व का प्रथम सम्मेलन था) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अपने कुल भौगालिक क्षेत्रफल के 70 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का किस देश में संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2016
चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है।
उत्तर : चंडीप्रसाद भट्ट,
MPPCS (Pre)
, 2016
दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है।
उत्तर : भारतीय सर्वेक्षण विभाग ,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनिय किस वर्ष में लागू किया गया था।
उत्तर : 1972 ,
MPPCS (Pre)
, 2016
झारखण्ड राज्य में जंगलों को ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बिना अनुमति के सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध,
JPSC (Pre)
, 2016