- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
उत्तर :  हीलियम
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :  नाइट्रोजन 
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर :  आवृत्ति माडुलन
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर :  प्रकाश का अपवर्तन 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर :  7 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?
उत्तर :  मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है
उत्तर :  साइक्लोनाइट
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
उत्तर :  160°C 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
उत्तर :  ऑक्सीजन का परिवहन 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
उत्तर :  बढ़ जाता है 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
रक्त समूहों की खोज की
उत्तर :  कार्ल लैण्डस्टीनर ने 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
उत्तर :  हीमोफीलिया
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
रूधिर में श्वेत कणिकाओं की अत्यधिक मात्र में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं
उत्तर :  ल्यूकेमिया
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
पोलियों का कारण है
उत्तर :  विषाणु
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देता हैं तो कौन सा पदार्थ होता है?
उत्तर :  रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट पदार्थ 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
यदि आँख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो आंख का रोग कहा जाता है
उत्तर :  मोतयाबिंद 
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है
उत्तर :  प्रकाश-संश्लेषण द्वारा
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
विटामिन ‘सी’ का मुख्य स्रोत है
उत्तर :  कच्चे एवं ताजे फल 
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
पहला कम्प्यूटर बनाया गया था
उत्तर : चार्ल्स बैवेज द्वारा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   
माउस’ है
उत्तर : इनपुट डिवाइस,
 
		   		   Uttarakhand PCS 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है
उत्तर : 64 बिट तक,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : माइक्रो कम्प्यूटर,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
उत्तर :  सुक्रोज
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?
उत्तर :  बैक्टीरिया द्वारा 
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर :  किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर :  4°C
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर :  वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है, 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर :  वही रहेगा
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर :  ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर :  16.5 मीटर
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर :  श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
उत्तर :  सहजीवी
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर :  2000°C से 2500°C 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए
उत्तर :  आधार सिरे से
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है
उत्तर :  छाल 
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर :  जड़ों के बालों से
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर :  पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?
उत्तर :  नील हरित शैवाल 
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
‘सिलिकॉसिस’ क्या है।
उत्तर :  फेफड़े संबंधित बीमारी
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर :  ये केवल भ्रूण में पायी जाती है 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   




