- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ध्वनि
ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
इस्पात में
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?
20 db
UPPCS (Pre)
, 2018
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
ध्वनि ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
आवृत्ति पर
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
डेसिबल
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
सोनोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
60 db (डेसिबल)
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है
आयाम माडुलन द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 2012
डायनेमो परिवर्तित करता है
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
धाुत में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है
लगभग 30 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बडे़ गिरिजाघरों और अन्य बडे़ भवनों में प्रतीत होता है
अनुरणन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ध्वनि तरंगें
ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है
मैकेनिकल ऊर्जा
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011