- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था
उत्तर : सुमंत,
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मुहम्मद शाह, ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?
उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं
उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)
, 2014
भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : अब्दुल्लागंज-रायसेन,
MPPCS (Pre)
, 2013
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (EPA) को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर : छाता विधान,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन’ स्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
MPPCS (Pre)
, 2013
विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
उत्तर : भारत,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है
उत्तर : राजमार्गों के विकास से,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर : बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
रबी की फसलों को बोया जाता है
उत्तर : अक्टूबर से नवंबर तक,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई
उत्तर : अरबी भाषा से,
MPPCS (Pre)
, 2013
विटीकल्चर जाना जाता है
उत्तर : अंगूर के उत्पादन से,
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2014
महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
MPPCS (Pre)
, 2013
शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?
उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)
, 2013
महान हिमयुग का सम्बन्ध है
उत्तर : प्लीस्टोसीन युग से ,
MPPCS (Pre)
, 2013
न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध --के संबंध में किया गया है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
तानसेन का मूल नाम था
उत्तर : रामतनु पांडेय ,
MPPCS (Pre)
, 2013
यू.एन. द्वारा किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया?
उत्तर : 1975,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : व्यापारी वर्ग ,
MPPCS (Pre)
, 2013
पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर : 14 जनवरी, 1761,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर : 30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013