- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
एफिल टावर स्थित है
उत्तर : पेरिस,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है
उत्तर : नाबार्ड (NABARD),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण समिति की स्थापना की गई थी
उत्तर : प्रथम योजना (स्थापना वर्ष 1956),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भारत का योजना आयोग है
उत्तर : एक सलाहकार संस्था ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना अब समावेशी विकास को योजना का प्रमुख लक्ष्य माना जा रहा है,,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भोजन, काम और उत्पाद का नारा था
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है
उत्तर : अमोनिया
RAS/RTS (Pre)
, 1994
फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1994
विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : इथनोलॉजी
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को कहते हैं
उत्तर : बायोनिक्स
RAS/RTS (Pre)
, 1994
कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है
उत्तर : जानने की इच्छा प्रकट करना
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘मॉरफीन’ किससे प्राप्त होती है
उत्तर : फल
RAS/RTS (Pre)
, 1994
अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते हैं
उत्तर : यूनिक्स,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
उत्तर : पुटिका
RAS/RTS (Pre)
, 1994
सक्रिय उपर्जित असंक्रामकता किसके उत्पादन का परिणाम है?
उत्तर : एन्टीबॉडीज
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पृथ्वी का पलायन बेग है
उत्तर : 11.2 किमी/सेकंड
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा करीब-करीब होती है
उत्तर : 85 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एक रेडियों स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा घोषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है
उत्तर : 10 MHz
RAS/RTS (Pre)
, 1993
शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
उत्तर : मरूदभिद
RAS/RTS (Pre)
, 1993
प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है
उत्तर : लिम्फोसाइट्स से
RAS/RTS (Pre)
, 1993
शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है
उत्तर : रक्तक्षीणता
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
गोवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है
उत्तर : गोदावरी नदी में
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे
उत्तर : मातृ शक्ति में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी
उत्तर : वंश परंपरागत राजतंत्,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थी
उत्तर : जापानियों के द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भागवत धर्म के प्रवर्तक थे
उत्तर : कृष्ण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं
उत्तर : गांधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
, 2008
गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था
उत्तर : कन्नौज ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : ग्रामीण सभाएँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?
उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था?
उत्तर : अंगेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था
उत्तर : आउवा के ठाकुर कुशल सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है
उत्तर : जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि
उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हेंस क्रिश्चियन एंडरसन ने किसकी रचना की है?
उत्तर : परियों की कहानियों की,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में क्या प्रोत्साहित करेगा?
उत्तर : स्वशासन व्यवस्था,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
रोरिंग फोर्टीज शब्द प्रयुक्त होता है
उत्तर : सशक्त समुद्री हवाएं 40° से 60° दक्षिण अक्षांश के मध्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
किस समुद्री क्षेत्र में लम्बी चालीसा पवनें प्रवाहित होती हैं?
उत्तर : हिन्द महासागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993