- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मटर की पत्तीविहीन जाति है
उत्तर : अपर्णा,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Mains)
, 2013
देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1960 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
कौन-सी आम की किस्म दशहरी एवं नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है?
उत्तर : आम्रपाली,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस राज्य में केले का अधिकतम उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
उत्तर : 15%,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान’ स्थित है
उत्तर : जयपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
उत्तर : अप्सरा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसमें ‘नेचुरल हिस्ट्री’ का राष्ट्रीय संग्रहालय नहीं है?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Mains)
, 2013
सी.ए.जेड.आर.आई. का मुख्यालय है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय से,
UPPCS (Mains)
, 2013
ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्न कारक रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं
उत्तर : उच्च मुद्रा स्फीति दर, उच्च राजकोषीय घाटा, ऊंची कच्चे तेल की कीमत ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘रोशनी’ शब्द संबंधित है।
उत्तर : जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013
निर्धनता के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : बढ़ती निवेश दर ,
UPPCS (Mains)
, 2013
कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ प्रसिद्ध है
उत्तर : निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लि,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
युद्ध-भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकंदर के विरुद्ध धारण किया था?
उत्तर : मस्सग,
UPPCS (Mains)
, 2013
ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भीतर गांव,
UPPCS (Mains)
, 2013
दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : देवगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2013
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भूमरा,
UPPCS (Mains)
, 2013
विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : एरण,
UPPCS (Mains)
, 2013
संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है
उत्तर : पुलकेशिन II के ऐहोल अभिलेख में,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
उत्तर : अमाेघवर्ष राष्ट्रकूट ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : ग्यासुद्दीन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2013
बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली क्यों ।
उत्तर : वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
उत्तर : मुर्शीद कुली खान,
UPPCS (Mains)
, 2013
पंजाब के विलय के पश्चात् पंजाब पर शासन करने के लिए कौन ‘तीन की परिषद’ के सदस्य थे?
उत्तर : हेनरी लॉरेंस जॉन लॉरेंस चार्ल्स ग्रेनविल मेंसेल,
UPPCS (Mains)
, 2013
लॉर्ड कार्नवालिस किस आंग्ल मैसूर युद्ध से संबंधित थे?
उत्तर : तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
उत्तर : अमीर हसन, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
उत्तर : चिश्तियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख अहमद सरहिन्दी किससे संबंधित थे?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
दारा शिकोह किससे संबंधित थे?
उत्तर : कादिरिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख शहाबुद्दीन किससे संबंधित थे?
उत्तर : सुहरावर्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
गदर पार्टी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिन्दुस्तान गदर,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?
उत्तर : शौकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उज-जमां की पदवी दी थी?
उत्तर : अबुल हसन,
UPPCS (Mains)
, 2013