- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2015
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है
उत्तर : 22 जनवरी, 2015 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
उत्तर : यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है, यह 18 से 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।, वार्षिक बीमा किस्त की देय राशि रु. 12 है ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति की मुख्य विषय वस्तु थी
उत्तर : उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA),
UPPCS (Mains)
, 2015
लुक ईस्ट पॉलिसी क्या है?
उत्तर : भारत की विदेश नीति का भाग ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ।
उत्तर : 2 अक्टूबर 1952 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में अक्षयपात्र फांउडेशन संबंधित है।
उत्तर : प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्याह भोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2015
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2014 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया
उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं
उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू हुआ था
उत्तर : 1 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)
, 2015
राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?
उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूचकांक ‘रेजीडेक्स’ (RESIDEX) संबंधित है।
उत्तर : भूमि कीमत से,
UPPCS (Mains)
, 2015
पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है।
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2015
रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत रामसर स्थल है।
उत्तर : भोज आर्द्र स्थल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा?
उत्तर : हाइड्रोजन ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।
उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।
उत्तर : 11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही है
उत्तर : 2001-2011 के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही है
उत्तर : बिहार में,
UPPCS (Mains)
, 2015
साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है
उत्तर : महिला साक्षरता पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
केवल कार्बन का बना हुआ है
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015