वह प्रदेश कौन था जहाँ बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?

उत्तर : अवध,
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन सी जगह थी जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?

उत्तर : लखनऊ ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था?

उत्तर : लखनऊ में, ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दिल्ली में किसके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था

उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग पर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

ट्रेड यूनियन आंदोलन के क्रांतिकारी चरण का समय क्या था?

उत्तर : वर्ष 1926-1939,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान कौन-सा आंदोलन भारत में लोकप्रिय हुआ था?

उत्तर : होमरूल आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था उस समय का भारत का वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड चेम्सफोर्ड,
IAS (Pre)2008
UPRO/ARO (Pre)2014

   

रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?

उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UPPCS (J) Pre.2008

   

‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे?

उत्तर : मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2016

   

किस भारतीय नेता ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?

उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?

उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था?

उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)2008

   

महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?

उत्तर : 20 दिसम्बर 1920 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

गांधी के अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे?

उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
IAS (Pre)2008

   गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहां प्रारंभ किया?

उत्तर : चम्पारण,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?

उत्तर : लाहौर में,
MPPCS (Pre)2008

   

कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान हैं

उत्तर : चोपनी मांडो,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं

उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?

उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)2008

   

भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Pre)2008

   

किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?

उत्तर : बुर्जहोम,
Jharkhand PCS (Pre)2008
UP Lower Sub. (Pre)2010

   

हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित था

उत्तर : रावी नदी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित था

उत्तर : घग्गर,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

नागार्जुन कोंड किस नदी पर स्थित था

उत्तर : कृष्णा,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पैठन किस नदी पर स्थित था

उत्तर : गोदावरी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है

उत्तर : कालीबंगा से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेघ’ का उल्लेख हुआ है, वह है

उत्तर : शतपथ ब्राह्मण,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुख्यतः था

उत्तर : रकृति पूजा और यज्ञ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?

उत्तर : परुष्णी,
UPPCS (Mains)2008

   

किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?

उत्तर : सरस्वती नदी को,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?

उत्तर : जौ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?

उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)2008

   

वैदिक काल में किस जानवर को "अघन्य" माना गया है?

उत्तर : गाय,
UPPCS (Pre)2008

   

गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थीं?

उत्तर : कोलिय वंश,
UPPCS (Pre)2008

   

विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?

उत्तर : राजगीर,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

देश में किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी?

उत्तर : बौद्ध धर्म ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

‘नव नालंदा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है?

उत्तर : पाली अनुसंधान संस्थान,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

प्रभासगिरि जिनका तीर्थ स्थल है, वे हैं

उत्तर : जैन,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

पाटलिपुत्र के संस्थापक थे?

उत्तर : उदयिन,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

Showing 5,601-5,640 of 10,740 items.