कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?

उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)2005

   

सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी

उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी

उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)2005

   

योग के आविष्कारक थे

उत्तर : पतंजलि,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2005

   

न्याय दर्शन को प्रचारित किया था

उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (Pre)

   

हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?

उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre) 2005

   

सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?

उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)2005

   

कदंब राजाओं की राजधानी थी

उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)2005

   

दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?

उत्तर : पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)2005

   

दशकुमारचरितम के रचनाकार थे

उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)2005

   

दशकुमारचरित किसने लिखा?

उत्तर : दंडी ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2005

   

‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?

उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre) 2005

   

कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?

उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?

उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)2005

   

गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?

उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre) 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?

उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre) 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?

उत्तर : चित्तौड़,
IAS (Pre)2005
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुयालय बनाया था?

उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)2005

   

पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?

उत्तर : इब्राहिम लोदी, ,
MPPCS (Pre)2005

   

‘वन्दे मातरम्’ गीत किसने लिखा है

उत्तर : बंकिमचंद्र चटर्जी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?

उत्तर : मेजर बारो,
47th BPSC (Pre) 2005

   

फतेहपुर सीकरी की इबादतखाना क्या था?

उत्तर : वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वान के साथ अकबर चर्चा कराता था,,
UPPCS (Mains)2005

   

अहोम विद्रोह से कौन संबंधित है?

उत्तर : गोमधर कुंवर,
UPPCS (Spl) (Pre)2005

   

स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य क्या था?

उत्तर : छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आपूर्ति,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?

उत्तर : मदनमोहन मालवीय,
UPPCS (Mains)2005

   

किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?

उत्तर : बनारस हिंदू विश्वद्यिालय वाराणसी ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?

उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
47th BPSC (Pre) 2005

   

किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था?

उत्तर : दिल्ली का लाल किला,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2005

   

बाबर का मकबरा कहां स्थित है?

उत्तर : काबुल,
UPPCS (Mains)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

अकबर का मकबरा कहां स्थित है?

उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Mains)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

जहांगीर का मकबरा कहां स्थित है?

उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Mains)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

शाहजहां का मकबरा कहां स्थित है

उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?

उत्तर : लीडर,
47th BPSC (Pre) 2005

   

कितनी भाषाओं में ‘द इंडियन ओपीनियन’ पत्र छापा जाता था?

उत्तर : गुजराती हिंदी तमिल अंग्रेजी ,
UPPCS (Pre)2005

   

‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक कौन थे

उत्तर : के. रामकृष्ण पिल्ले,
UPPCS (Pre)2005

   

विपिन चंद पाल द्वारा संपादित पत्रिका का नाम क्या है?

उत्तर : न्यू इंडिया,
UPPCS (Mains)2005

   

गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है

उत्तर : दतिया में,
UPPCS (Mains)2005

   

उन्नसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया?

उत्तर : बुद्धिजीवी नगरीय उच्च जातियां उदार रजवाड़े,
47th BPSC (Pre) 2005

   

ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?

उत्तर : एकेश्वरवाद पर ,
UPPCS (Mains)2005

   

सिर्र-ए-अकबर’ के लेखक कौन थे

उत्तर : दारा शिकोह ,
UP Lower Sub. (Pre)2005

Showing 7,001-7,040 of 10,740 items.