एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
बैजनाथ धाम किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : शिव मंदिर ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
सारनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
दिलवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : जैन मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
बद्रीनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : विष्णु मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
चालुक्य शासकों का संबंध है
उत्तर : बादामी से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पल्लव शासकों का संबंध है
उत्तर : कांचीपुरम से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
हर्ष का संबंध है
उत्तर : कन्नौज से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पाण्ड्य का संबंध है
उत्तर : मदुरई से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे
उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)
, 2004
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
उत्तर : मुइज्जुद्दीन गोरी ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
उत्तर : तुर्कों को, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?
उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)
, 2004
"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं
उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया
उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?
उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2011
कालिदास किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?
उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘त्रिपिटक’ क्या है?
उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
, 2004
नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है
उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?
उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)
, 2003
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है
उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है
उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)
, 2003
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है
उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)
, 2003
‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004