भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?

उत्तर : अलबुकर्क,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

पुर्तगालियों ने किस वर्ष गोवा पर कब्जा किया?

उत्तर : वर्ष 1510,
IAS (Pre)2003

   

कोच्चि में स्थापित फोर्ट विलियम्स का निर्माण किसने किया?

उत्तर : डचों ने,
IAS (Pre)2003

   

भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना कहां लगाया?

उत्तर : सूरत,
IAS (Pre)2003

   

किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?

उत्तर : कॉल्बर्ट,
UPPCS (Mains)2003

   

किसने 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को दिवानी के अधिकार प्रदान किए?

उत्तर : मुगल बादशाह शाहआलम ,
UP Lower Sub. (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (J) Pre.2016

   

किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?

उत्तर : मीर कासिम,
IAS (Pre)2003
UP Lower Sub. (Pre)

   

महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे?

उत्तर : खड्ग सिंह,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

वह कौन-सा ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में हराया है?

उत्तर : सर आयरकूट,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

बंगाल में किस शासक द्वारा कृषि राजस्व पद्धति की शुरूआत की गई?

उत्तर : फर्रूासियर (1713-1719),
IAS (Pre)2003

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

उत्तर : वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

किसके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?

उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?

उत्तर : काशीराज पंडित,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

मुगल सम्राट जहांदार शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ?

उत्तर : एक युद्ध में अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए,
IAS (Pre)2003

   

बारींद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया?

उत्तर : अनुशीलन समिति,
Jharkhand PCS (Pre)2003
47th BPSC (Pre) 2005
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की?

उत्तर : बनारस अधिवेशन- (1905),
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Mains)2004

   एम.के. गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक में सर्वप्रथम भाग लिया था?

उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1901,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के निकट साबरमती के किनारे एक आश्रम बनाया था। इसे क्या कहा जाता था?

उत्तर : सत्याग्रह आश्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Spl.) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2013

   

कांग्रेसी नेताओं द्वारा मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की निंदा करने पर कई नरमपंथियों ने पार्टी को छोड़कर कौन सी पार्टी का गठन किया?

उत्तर : इंडियन लिबरल फेडरेशन,
IAS (Pre)2003

   

मधुबनी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

चार्टर एक्ट 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन-सा एक नहीं था?

उत्तर : गवर्नर जनरल की काउंसिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति ,
IAS (Pre)2003

   

नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः कब स्वीकार किया गया?

उत्तर : 1853 में,
46th BPSC (Pre)2003

   

‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?

उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था

उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Mains)2016

   

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?

उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)2003

   

कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?

उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत राज्यों का संघ है तथा संघ में अधिक शक्ति निहित है इस तरह शक्तिशाली केन्द्र संबंधी प्रावधान किस देश से अधिग्रहित है?

उत्तर : कनाडा,
IAS (Pre)2003

   

भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई

उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)2003

   

गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया

उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)2003

   

कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?

उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)2003

   

संविधान सभा की प्रमुख विशेषताएं क्या थी?

उत्तर : बहुदलीय, निर्वाचित (अप्रत्यक्ष) समिति आधारित कार्य प्रणाली,
IAS (Pre)2003

   

राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र भारतीय संविधान के किस अनुसूची का विषय है?

उत्तर : पहली अनुसूची ,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
IAS (Pre)2009
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?

उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2014

   

आठवीं अनुसूची का महत्व है

उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)2003
UPRO/ARO (Pre)2013

   

वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?

उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)2003

Showing 7,681-7,720 of 10,740 items.