स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?

उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)2003

   

भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2005

   

कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है

उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?

उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था

उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधान सभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ?

उत्तर : बंगाल,
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2004
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

महात्मा गांधी जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे तब वे कहाँ ठहरे थे?

उत्तर : किंग्सले हॉल में,
UPPCS (Mains)2003

   मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार किसने दिया था?

उत्तर : सर मुहम्मद इकबाल ने,
UPPCS (Mains)2003
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में उपनिवेश काल में ह्निटली आयोग का क्या उद्देश्य था?

उत्तर : श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना,
IAS (Pre)2003

   

1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्त्वपूर्ण पहलू क्या था?

उत्तर : संपूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना, किसी भी प्रांत के लिए पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रांतों को संघीय संविधान मान्य होना ,
IAS (Pre)2003

   

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने किस भाषा में की थी?

उत्तर : बंगला ,
IAS (Pre)2003

   

भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

उत्तर : 9 अगस्त 1942,
MPPCS (Spl) (Pre)2003
MPPCS (Pre)2004
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?

उत्तर : 1991,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?

उत्तर : क्रिप्स प्रस्ताव,
IAS (Pre)2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2013

   

‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?

उत्तर : डॉ. राम मनोहर लोहिया,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

किस आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन (करो या मरो),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Mains)2003

   

भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?

उत्तर : श्यामलाल गुप्ता पार्षद,
46th BPSC (Pre)2003
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)2003

   

न्यू डाइमेंशंज ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर : ए.बी. वाजपेयी,
IAS (Pre)2003

   

1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
IAS (Pre)2003

   

भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

उत्तर : क्लीमेंट एटली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में से एक आलम खान

उत्तर : इब्राहिम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे, ,
IAS (Pre)2003

   

भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।

उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे

उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

अकबर का शासन जाना जाता है

उत्तर : क्षेत्रें को जीतने के लिए; अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए; न्यायिक प्रशासन के लिए ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?

उत्तर : बुद्धू भगत (लरका आंदोलन),
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

उत्तर : सिद्धू-कान्हू भैरव-चांद,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?

उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

उत्तर : अकबर,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?

उत्तर : 1874,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

4 फरवरी 1916 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग,
UPPCS (Mains)2003

   

अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?

उत्तर : पंच महल ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

यंग इंडिया साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?

उत्तर : मोहनदास करमचंद गांधी,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

अकबर के दरबार में आने वालापहला अंग्रेज व्यक्ति था

उत्तर : रॉल्फ फिंच,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

अकबर के शासन की घटनाओं का कालाक्रमानुसार व्यवस्थित इस प्रकार है

उत्तर : जजिया की समाप्ति; इबादतखाना का निर्माण; महजर पर हस्ताक्षर; दीन-ए-इलाही की स्थापना,
UPPCS (Mains)2003
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

बंगाली समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?

उत्तर : एस.एन. बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?

उत्तर : जहाँगीर ने, ,
UPPCS (Mains)2003

   

मुमताज महल का असली नाम था

उत्तर : अर्जुमंद बानो बेगम,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था

उत्तर : दारा शिकोह ,
UPPCS (Mains)2003

Showing 7,721-7,760 of 10,740 items.