‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?

उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)2002

   

शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?

उत्तर : 14 एवं 18,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2012
UPRO/ARO (Mains)2013

   

किस एक ने सन 1875 में हाऊस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की?

उत्तर : दि पूना सार्वजनिक सभा,
IAS (Pre)2002

   

वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण, किस काल में सक्रिय थे?

उत्तर : विजयनगर राज्यकाल ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?

उत्तर : खासी,
IAS (Pre)2002

   

इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि?

उत्तर : अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी,
IAS (Pre)2002

   

किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?

उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2005

   

अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Pre)2008

   

प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1757 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

कलिंग का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 261 ई. पू. ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1575 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

तराईन का युद्ध कब हुआ था?

उत्तर : 1192 ई. में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2004

   

बहमनी राज्य की स्थापना की थी?

उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

आदिलशाही कहां से संबंधित था?

उत्तर : बीजापुर,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2004

   

कुतुबशाही कहां से संबंधित था?

उत्तर : गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2004

   

निजामशाही संबंधित था?

उत्तर : हैदराबाद,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

शर्कीशाही संबंधित था?

उत्तर : जौनपुर,
UP Lower Sub. (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया?

उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया

उत्तर : शंकरदेव ने,
UPPCS (Mains)2002

   

‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था

उत्तर : वल्लभाचार्य ने, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

उत्तर : रामानंद,
IAS (Pre)2002

   

कबीर शिष्य थे

उत्तर : रामानंद के ,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है

उत्तर : अमरमूल,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

कौन वरकरी संप्रदाय का संत था?

उत्तर : नामदेव,
UPPCS (Mains)2002
2004

   

भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया

उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)2002

   

मंगल पांडेय की घटना कहाँ हुई थी?

उत्तर : बैरकपुर में,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2010
UPPCS (R.I.)2014

   

सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2013

   

सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना

उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2012

   

सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?

उत्तर : आगरा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में

उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)2002

   

विशाखादत्त के प्राचीन भारतीय नाटक मुद्राराक्षस की विषय वस्तु है

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में,
IAS (Pre)2002

   

योग दर्शन के प्रतिपादक हैं

उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)2003
2007

   

हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं?

उत्तर : कन्हेरी,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी

उत्तर : शैव धर्म,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

एलोरा के गुहा-मंदिर संबंधित हैं

उत्तर : हिंदू धर्म से, बौद्ध धर्म से, जैन धर्म से,
UP Lower Sub. (Pre)2002

Showing 8,161-8,200 of 10,740 items.