भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उत्तरदायी किसने ठहराया है?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?
उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था?
उत्तर : 1972 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है
उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?
उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?
उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक
उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं
उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है
उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)
, 2002
आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब का संकलन किसने किया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने कहा था "कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है"?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन ‘भारतीय क्रांति की मां’ कहलाती है?
उत्तर : भीकाजी रुस्तम कामा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
कामागाटामारू क्या है?
उत्तर : कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था जो 4 मार्च 1914 को बेंकूवर (ब्रिटिश कोलम्बिया) पहुंचा 27 सितम्,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने कहा था? "दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते हैं खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं"
उत्तर : वाजिद अली शाह ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को किस ‘वाद’ (केस) में फांसी की सजा सुनाई गई थी?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र केस,
UPPCS (Mains)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किस आंदोलन के दौरान ‘वंदे मातरम’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
स्वदेशी आंदोलन के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : यह बंगाल तक सीमित रहा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
राम प्रसाद बिस्मिल किस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से थे?
उत्तर : हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन,
UPPCS (Mains)
, 2002
वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के स्थान पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किसने किया?
उत्तर : शचीन्द्रनाथ सान्याल चंद्रशेखर आजाद भगत सिह सुादेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
MPPCS (Pre)
, 2008
स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम किसने रखा था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सूरत विभाजन का नेृतत्व किसने किया था?
उत्तर : तिलक ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
पंजाब नौजवान भारत सभा का गठन किसने किया?
उत्तर : भगत सिह (मार्च 1926) ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने किन प्रमुख विषयों पर ब्रिटिश सरकार का समर्थन किया तथा कांग्रेस से सहयोग नहीं किया?
उत्तर : बंगाल विभाजन और अलग निर्वाचक समूह ,
IAS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
किस वर्ष तिलक तथा ऐनी बेसेंट द्वारा बनाए गए होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था?
उत्तर : 1918 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को एकत्रित हुए थे गिरफ्रतारी के विरोध में
उत्तर : डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
डॉ. सत्यपाल को किस वर्ष बंदी बनाया गया?
उत्तर : 10 अप्रैल 1919,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
जलियांवाला बाग नरसंहार और अमृतसर कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919 (जलियांवाला बाग नरसंहार) 26 दिसंबर 1919 (कांग्रेस अधिवेशन),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : गांधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2002