प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?

उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)2002

   

राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?

उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)2002

   

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किस निधि पर भारित हैं?

उत्तर : राज्य की समेकित निधि पर,
IAS (Pre)2002

   

किन दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश हेतु एक सामूहिक उच्च न्यायालय है?

उत्तर : उच्च न्यायालय (पंजाब और हरियाणा, चंड़ीगढ़),
IAS (Pre)2002

   

किस केंद्र शासित प्रदेश का स्वयं का उच्च न्यायालय है?

उत्तर : दिल्ली उच्च न्यायालय,
IAS (Pre)2002

   

भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है

उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)2002

   

भारतीय संविधान के किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है?

उत्तर : 44वें,
IAS (Pre)2002

   

वराहगिरी वेंकट गिरी (वी-वी-गिरी) भारत के कार्यकारी राष्ट्रपति रहें, राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल था

उत्तर : भारत के चौथे राष्ट्रपति (वर्ष 1969-1974) ,
UP Lower Sub. (Mains) 2002
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

मौलिक अधिकार

उत्तर : आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?

उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)2002

   

संविधान के 73वें संशोधन ने क्या प्रावधान किया है

उत्तर : पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए_ महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए_ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण एवं 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2012
Uttarakhand PCS (Pre)

   

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है

उत्तर : विधायिका,
45th BPSC (Pre) 2002

   

भारत के निर्वाचित आयुक्त हेतु क्या प्रावधान है?

उत्तर : मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार हैं, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है_ मुख्य चुनाव आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके और कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता ,
IAS (Pre)2002

   

कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?

उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (GIC)2010

   

जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है

उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)2002

   

सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में ग्रह है

उत्तर : पृथ्वी- वृहस्पति- यूरेनस- नेप्च्यून,
UP Lower Sub. (Pre)2002
2003

   

कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है

उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)2002

   

किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है

उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)2002

   

रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए

उत्तर : भूकम्प की तीव्रता ,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं

उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं

उत्तर : धौलाधर तथा पीर पंजाल ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक है

उत्तर : तूफान का,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

ग्रेट आर्विजन बेसिन अवस्थित है

उत्तर : आस्ट्रेलिया में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकन वैली अवस्थित है

उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

पंजशीर घाटी अवस्थित है

उत्तर : अफगानिस्तान में ,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं

उत्तर : ब्राजील,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

तटीय नगरों की अवस्थिति इस प्रकार है

उत्तर : जंजीरा, उडुपी, ओरोविले, तूतीकोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

समतापमंडल में ओजोन परत का कार्य है

उत्तर : भूतल पर पराबैगनी विकिरणपात को रोकना ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

पृथ्वी के अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र पर फैला है

उत्तर : शुष्क प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

आयनमंडल में स्थित है

उत्तर : ध्रुव ज्योति ,
UPPCS (Mains)2002

   

सवाना जलवायु क्षेत्र कहां पाए जाते हैं

उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

तापमान के विषय में सत्य नहीं है

उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)2002

   

भारतीय उपमहाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा से सम्बद्ध है

उत्तर : एलनीनो और दक्षिण दोलन ,
IAS (Pre)2002

   

ग्रीष्मकाल में आर्द्र उष्मा का अनुभव होता है जब मौसम

उत्तर : उमस वाला (Muggy) होता है ,
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

दक्षिण-पश्चिमी हवाएं साल भर कहां बहती हैं

उत्तर : उत्तर पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती है ,
UPPCS (Mains)2002

   

मेघगर्जन होता है

उत्तर : संघनन, उच्चताप एवं आर्द्रता तथा ऊर्ध्वाधर हवा के कारण,
IAS (Pre)2002

   

विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है

उत्तर : बैकाल झील ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2011

   

भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है

उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)2002

   

कील नहर जिन्हें जोड़ती है, वे हैं

उत्तर : उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से ,
UPPCS (GIC)2002
UPPCS (Pre)2005

Showing 8,361-8,400 of 10,740 items.