- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर : विषाणु के द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2008
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर : मेनेन्जाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2008
हैजा रोग होता है
उत्तर : जीवाणु के द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2008
गलाघोंटू होने के कारण है
उत्तर : आयोडीन की कमी
MPPCS (Pre)
, 2008
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर : चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन
UPPCS (Mains)
, 2008
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर : प्रोटीन तथा लिपिड से
UPPCS (Mains)
, 2008
अम्बेडकर नगर, कानपुर देहात, जालौन के जिला मुख्यालय है
उत्तर : अकबरपुर, अकबरपुर माती, उरई,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है?
उत्तर : कैडमियम
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
उत्तर : स्टेपीज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊतक (टिश्यू) जो हड्डियों को एक साथ पकडे़ रहते हैं, उन्हें कहते हैं।
उत्तर : स्नायु (लिगॉमेन्ट)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है?
उत्तर : स्फिग्नोमैनोमीटर
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन-सा एक आनुवंशिक रोग लिंग-सहलग्न है?
उत्तर : रॉयल हीमोफीलिया
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर : लगभग 0.007 मिमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर : प्लीहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : क्रोमियम और निकेल,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
उत्तर : एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई) ,
MPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित कथन सत्य है
उत्तर : इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है; उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुरादाबाद में है
उत्तर : धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
चंदेरी की साडि़यां
उत्तर : अशोक नगर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
जिसके लिए चुनार (मिर्जापुर) प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : सीमेंट उद्योग,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
उत्तर : बिहार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
फूलपुर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : उर्वरक उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
इंटीग्रल कोच फैक्टरी
उत्तर : पेरम्बूर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्र में निर्माण होता है?
उत्तर : पंजाब और तमिलनाडु,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
वह स्थान, जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान विद्यमान है, वह है
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से किन राज्यों को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ जहाँ स्थित है,वह है
उत्तर : दार्जिलिंग,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
उत्तर : कारीकल,
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है।
उत्तर : सामाजिक असमानता ,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
मानव विकास सूचकांक का भाग नहीं है।
उत्तर : स्वास्थ्य एवं पोषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हरित सूचकांक (ग्रीन इंडेक्स) विकसित किया गया था।
उत्तर : विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सतत् विकास प्रभाग द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत में पूंजी निर्माण के आंकडे़ एकत्रित करने का काम करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008