- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1946 के चुनाव के पश्चात मुस्लिम लीग ने किस प्रांत में अपनी सरकार बनाई?
उत्तर : बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भीमसेन जोशी संबंधित है
उत्तर : किराना घराने से,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
गंगूबाई हंगल संगीत के किस विधा से जुड़ी थी।
उत्तर : शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : कथकली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई
उत्तर : 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Mains)
, 2008
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गयी थीं?
उत्तर : गवर्नर जनरल को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक निर्वाचित संविधान द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
उत्तर : क्रिप्स मिशन द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : सरदार पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
उत्तर : 6 + 1 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
संविधान सभा ने डॉ- बी-आर- अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
उत्तर : 29 अगस्त, 1947,
UPPCS (Mains)
, 2008
निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 324,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
उत्तर : 25 भागों में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
उत्तर : जी- आस्टिन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
किसने कहा थाः भारत अर्ध संघात्मक राज्य है?
उत्तर : के.सी. ह्नीयर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय राजनीतिक पद्वति की विशेषता है
उत्तर : संसदीय पद्धति की सरकार ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा भारत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
उत्तर : संप्रभुता,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
उत्तर : प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में किसके बारे में संविधान शांत है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?
उत्तर : कार्तिकेय,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अश्वघोष किसका समकालीन था
उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?
उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सिमुक किस वंश का संथापक था?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था
उत्तर : बुद्ध प्रतिमा के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था?
उत्तर : प्रतिष्ठान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित थे?
उत्तर : चेदि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?
उत्तर : खारवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
चंद्रगुप्त के नौ रत्नों में से कौन फलित-ज्योतिष से संबंधित था?
उत्तर : क्षपणक,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे; उन्हाेंने भूमिदान की परंपरा को वितारित किया
उत्तर : गुप्त,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
‘कौशेय’ शब्द का प्रयोेग किया गया है
उत्तर : रेशम के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?
उत्तर : मांडू का महत्त्व,
MPPCS (Pre)
, 2008
तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट
उत्तर : राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)
, 2008
चोल शासकों में जिसमें बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘गंगैकोंडचोलमपुरम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : राजेंद्र-I,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008