- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
वह कौन तिथि थी जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
उत्तर : 23 मार्च 1943 ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियां किस परिसर में स्थित हैं?
उत्तर : आगा खां पैलेस पूना,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई?
उत्तर : 1948,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किसने कहा था ‘डोडो’ की भांति फ्साम्राज्यवादय् दिवंगत हो चुका है?
उत्तर : क्लीमेंट एटली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
उत्तर : 1942,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप में कार्यक्रम प्रसारित करता था?
उत्तर : राम मनोहर लोहिया,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
अरबिंद घोष ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
उत्तर : द लाइफ डिवाइन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
आजाद हिंद फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया?
उत्तर : राशिद अली,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : जॉर्ज ऑरवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : फरीद जकारिया,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कैबिनेट मिशन के आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : धर्मवीर भारती,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?
उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?
उत्तर : श्वेत पत्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है
उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?
उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
संसद में ‘लेखा अनुदान के लिए वोट’आवश्यक होता है
उत्तर : जब सामान्य बजट के समय सीमा के अंदर पारित होने की आशा नहीं होती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?
उत्तर : विट्ठल भाई पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या किसे प्रस्तुत करती है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
उत्तर : अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस संशोधन द्वारा केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
उत्तर : 61वें संशोधन (1989) से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?
उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?
उत्तर : समाजवादी पार्टी ,
MPPCS (Pre)
, 2008
किस देश की सरकारी रिपोर्ट की येलो बुक कहा जाता है?
उत्तर : फ्रांस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008