- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
उत्तर : कुफरी चिप्सौना-2,
UPPCS (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित हैं
उत्तर : उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज; सिंचाई; ग्रामीण विद्युतीकरण; ग्रामीण सड़कें और विपणन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इन्द्रधनुषी क्रांति का संबंध है
उत्तर : हरित-क्रांति से; श्वेत क्रांति से; नीली-क्रांति से (सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र विकास),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है
उत्तर : प्रथम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2010
पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है
उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
यूरोप की एक पर्वत शृंखला है
उत्तर : आल्प्स,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
उत्तर : 364 हजार किमी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
उत्तर : नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदादेवी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैट्नर्स किससे प्रभावित होता है
उत्तर : कोरिआलिस,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : चीन में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कालाहारी मरूस्थल अवस्थित है
उत्तर : बोत्सवाना, नामीबिया एव द. अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
उत्तर : मालवा का पठार,
MPPCS (Pre)
, 2008
अत्यधिक सूखा क्षेत्र हैं
उत्तर : चिली,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
हार्स अक्षांश है
उत्तर : 30°-35° उत्तरी दक्षिणी अक्षांश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं
उत्तर : पक्षाभ स्तरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
उत्तर : बिहार,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अंगुलीनुमा (फिगर) झील क्षेत्र स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है
उत्तर : लेक सुपीरियर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारतीय गणतंत्र की 26-01-1950 को सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी जब संविधान लागू किया गया था?
उत्तर : संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस स्वतंत्रता का वर्णन नहीं है?
उत्तर : आर्थिक स्वतंत्रता ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
उत्तर : उद्देशिका,
UPPCS (GIC)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में जैसा निहित है कौन-सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : आर्थिक समानता,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
किस एक का संरक्षण नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
उत्तर : वन्य प्राणी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ निहित हैं
उत्तर : राष्ट्रपति में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के संविधान में निर्धारित किए गए लोक सभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है
उत्तर : 552,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2016
राष्ट्रपति किस संवैधानिक पद के परामर्श को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश के बाद लोक सभा में सर्वाधिक स्थानों का आवंटन किया गया है
उत्तर : महाराष्ट्र (48) ,
UPPCS (GIC)
, 2008
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
उत्तर : संसद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान का कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 100 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 361 (2),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
उत्तर : 13वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015