- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तरप्रदेश में पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1974 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
निम्नलिखित जिलों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही आरोही अनुक्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (1,442) किमी., बाराबंकी (4402) किमी. मिर्जापुर (4,521) किमी., सोनभद्र (6788) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है
उत्तर : आठ राज्य + एक केन्द्र शाषित प्रदेश (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार + दिल्ली
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम थी?
उत्तर : महोबा (8,75,958),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015
इंद्रधनुष के दोनों सीमांत वर्णपट्ट होते है
उत्तर : बैगनी और लाल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
सिगरेट लाइटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर : ब्यूटेन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है
उत्तर : अनन्त
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Mains)
, 2015
अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
उत्तर : एन.टी.पी.सी. का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
उत्तर : बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
उत्तर : चरखारी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मध्य प्रदेश में पीथमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर : ऑटोमोबाइल,,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आई-आई-आर-एस-) कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
लामजाओ वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : मणिपुर में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : केरल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2015