- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान
उत्तर : भोपाल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन’ स्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसमें ‘नेचुरल हिस्ट्री’ का राष्ट्रीय संग्रहालय नहीं है?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Mains)
, 2013
सी.ए.जेड.आर.आई. का मुख्यालय है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय अवस्थित है
उत्तर : फरीदाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खनिज तेल शोधनशाला
उत्तर : अम्बाला मुकुल (हरियाणा),
UPPCS (Pre)
, 2013
चन्नापटना
उत्तर : रेशम उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
विकास के मानवीय पक्ष पर सर्वप्रथम ध्यान केन्द्रित किया।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की 1990 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है
उत्तर : नगरीकरण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
शहरी गरीबी का संबंध होता है
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें से, शिक्षा का निम्न स्तर प्रमुख कारण ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय से,
UPPCS (Mains)
, 2013
आर्थिक वृद्धि का परिचायक है
उत्तर : वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया के प्रवर्तक है
उत्तर : (1) भारतीय स्टेट बैंक, (2) एल.आई.सी. और जी.आई.सी., (3) आई.डी.बी.आई ,
UPPCS (Pre)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013