- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है
उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2011
जनगणना 2011 के अनुसार किस संघ शासित क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सबसे कम है
उत्तर : दमन और दीव (618) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है
उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)
, 2011
अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या भारत के किस राज्य में सबसे अधिक है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
पर्यावरण किससे बनता है?
उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
उत्तर : शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है
उत्तर : ऑक्सीजन की,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।
उत्तर : सुंदरवन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है
उत्तर : भारती,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
किस फसल का उत्तर-प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है
उत्तर : चावल,
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है
उत्तर : प्रतापगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौनसा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है
उत्तर : इटावा,
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
उत्तर : दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : पेलियो बायोलॉजी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है
उत्तर : एक्स-किरणें
UPPCS (Mains)
, 2011
मछली नहीं है
उत्तर : स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
उत्तर : चमगादड़
UPPCS (Mains)
, 2011
फर्रूखाबाद जाना जाता है
उत्तर : हाथ की छपाई के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है
उत्तर : मेघालय में
UPPCS (Mains)
, 2011
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)
, 2011
आलू का खाद्य भाग
उत्तर : कंद /रूपांतरित तना
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मसालों में कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?
उत्तर : लौंग
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
परहिया (Parahiya) जनजाति निवास करती है
उत्तर : सोनभद्र में,
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर-प्रदेश में ‘कल्प योजना’ सम्बंधित है
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (Mains)
, 2011
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
उत्तर : चाँदी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011