- होम
 - वनलाइनर सामान्य ज्ञान
 - आधुनिक भारत का इतिहास
 
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस चार्टर के द्वारा खो दिया?
उत्तर : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?
उत्तर : बड़ौदा,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
उत्तर : पश्चिमी घाट,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
फराजी कौन थे?
उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : करमशाह,
 
		   		   56th To 59th BPSC
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
उत्तर : शिक्षा,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
उत्तर : अवध से,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?
उत्तर : दिल्ली,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?
उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?
उत्तर : संध्या,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
उत्तर : 1818 में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?
उत्तर : हैदर अली,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?
उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?
उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?
उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?
उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?
उत्तर : एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे
उत्तर : मनसुलाल नजर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
 
		   		   UPRO/ARO (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?
उत्तर : वर्ष 1916-1921,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
 
		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?
उत्तर : हैरसे,
 
		   		   UPPCS (R.I.)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
 
		   		   UPPCS (R.I.)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   		   		   




