- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
उत्तर : अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
उत्तर : केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है
उत्तर : उत्तल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2015
प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव पर
UPPCS (Mains)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि
उत्तर : पृथ्वी की सतह वक्राकार है
UPPCS (GIC)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उत्तर : उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
उत्तर : (1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
हाइड्रोजन बम कार्य करता है
उत्तर : अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया सिद्धांत पर
UPPCS (Pre)
, 2010
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त "एण्डोस्कोप" किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
उत्तर : ऊर्जा का परिवर्तक
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कर्नाटक संयंत्र
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
100 वॉट के एक वल्ब को चार घण्टे तक स्विच ऑन रखा जाता है प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होगी
उत्तर : 0.4
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
किसी पिण्ड का भार
उत्तर : ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2009
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
तेल का एक "बैरल" होता है लगभग
उत्तर : 159 लीटर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
यदि सूर्य और पृथ्वी की जो दूरी है उसके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता
उत्तर : अब जितना है उसका चौथा भाग
UPPCS (Mains)
, 2009
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008