- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।
उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)
, 2012
समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है
उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है
उत्तर : जल विद्युत,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।
उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।
उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)
, 2012
50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।
उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)
, 2012
पर्यावरण किससे बनता है?
उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
उत्तर : शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है
उत्तर : ऑक्सीजन की,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।
उत्तर : सुंदरवन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है
उत्तर : भारती,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)
, 2011
यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
उत्तर : सौर शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।
उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।
उत्तर : जलवाष्प,
UPPCS (Mains)
, 2011
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।
उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
JPSC (Pre)
, 2011
भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2011
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
उत्तर : ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।
उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
निम्न में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वास का विनाश,
UPPCS (Pre)
, 2010