- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था
उत्तर : 1853 में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है
उत्तर : सिक्किम, बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं
उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre)
, 2000
‘पाट’ अंचल अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कर्नाटक अवस्थित है
उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
उत्तर : कानपुर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किन राज्यों में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है?
उत्तर : तमिलनाडु,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य है
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘रेगुर’ किसका नाम है?
उत्तर : काली मिट्टी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लैटेराइट मिट्टयों का प्राधान्य है
उत्तर : मालाबार तटीय प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2000
किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)
, 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है
उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सारण सिंचाई नहर निकलती है
उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
झूम’ किसे कहते हैं?
उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)
, 2000
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999