- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
सूचना का अधिकार अधिनियम के द्वारा किसके उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया गया है?
उत्तर : जनता के प्रति नौकरशाही का उत्तरदायित्व,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति किसकी राय प्राप्त करेगा?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग की ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत में मत देने का अधिकार किस अधिकारों में है?
उत्तर : वैधानिक अधिकार,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?
उत्तर : राजस्थान,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
उत्तर : महाधिवक्ता,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के विकास का क्या कारण है?
उत्तर : क्षेत्रीय आकांक्षाओं का विकास ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर निरीक्षण किसके द्वारा रखा जाता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किसके अनुसार जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीतिक दृष्टिकोण से कभी सही नहीं हो सकता
उत्तर : महात्मा गाँधी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किसने कहा कि- मुझे इस आरोप में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनःस्थापित कर दिया गया
उत्तर : बी-आर- अम्बेडकर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते है किसने कहा था?
उत्तर : एम-के-गांधी ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?
उत्तर : ब्लाक स्तर पर ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
एशिया की धुरी’विदेश नीति की रणनीति किस देश की है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
उत्तर : राजस्थान में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?
उत्तर : विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन ,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : बी.आर. मेहता ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
उत्तर : 1937,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
 
		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
उत्तर : सिक्किम,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?
उत्तर : मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?
उत्तर : संसद,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हेतु क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही अध्यक्ष बन सकते है, कार्यकाल 5 वर्ष, आयु 70 वर्ष तक ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व किसमें निहित है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में, ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बिना संसद सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य रह सकता है
उत्तर : 6 महीने तक,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 155 ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?
उत्तर : इंद्रजीत गुप्ता समिति (चुनावों में राज्य वित्त पोषण) 1998,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
उत्तर : न्यायमूर्ति विश्म्भर दयाल,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, क्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?
उत्तर : ऋणग्रस्तता,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   




