- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया?
उत्तर : इंडियन ओपिनियन ,
UPPCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?
उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?
उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
उत्तर : वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)
, 2002
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?
उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)
, 2002
पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?
उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)
, 2002
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?
उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
संविधानेतर अधिकार का अर्थ है
उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ताशकंद समझौता कब हुआ?
उत्तर : भारत और पाकिस्तान के मध्य (10 जनवरी, 1966),
UPPCS (Pre)
, 2002
शिमला समझौता कब हुआ?
उत्तर : 2 जुलाई, 1972 (भारत और पाकिस्तान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
फरक्का समझौता किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)
, 2002
किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है।
उत्तर : गहरे सागर ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत शामिल शहरी क्षेत्रें में पड़ने वाली जलमग्न भूमि (झील) है
उत्तर : भोज (मध्य प्रदेश), सुखना (चंडीगढ़), पिछोला (राजस्थान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
नगरीकरण का मुख्य आधार है
उत्तर : औद्योगीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
केसर होता है सूखा मिश्रण
उत्तर : फूल के बीज बनाने वाले भागों का
UPPCS (Pre)
, 2002
विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है
उत्तर : सुरक्षा के लिए
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है
उत्तर : कपास
UPPCS (Pre)
, 2002
मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
उत्तर : गार्डेन पी(मटर)
UPPCS (Pre)
, 2002
जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है
उत्तर : जीन्स का चित्रण
UPPCS (Pre)
, 2002
ऋग्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं प्रार्थनाएं,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
यजुर्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
सामवेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : संगीतमय स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
अथर्ववेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : तंत्रमंत्र एवं वशीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
उत्तर : ब्राह्मण युग,
UPPCS (Pre)
, 2002
करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?
उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में
उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2002
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिंगराज मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भुवनेश्वर,
UPPCS (Pre)
, 2002
हवामहल कहां स्थित है?
उत्तर : जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2002