- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अपवाह तंत्र
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
कानपुर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है
महानदी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
चिल्का झील जहां स्थित है, वह है
उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमिबंधित नदी है?
लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दामोदर नदी निकलती है
छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है
तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)
, 1990
गंगा की सहायक नदी है
सोन
गोदावरी सहायक नदी है
मंजरा