- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कौन प्रसिद्ध बांसुरीवादक हैं
उत्तर : रोनू मजूमदार,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?
उत्तर : 1954,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
उत्तर : राष्ट्रपति में,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक का कथन है कि फ्संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पशु है
उत्तर : बाघ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : कमल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’में चक्र किसका प्रतीक है?
उत्तर : न्याय का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
संविधान की अनुसूची 6 किस राज्य में लागू नहीं है?
उत्तर : मणिपुर,
MPPCS (Pre)
, 2005
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 131 ,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
योग के आविष्कारक थे
उत्तर : पतंजलि,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005
कदंब राजाओं की राजधानी थी
उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने राम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?
उत्तर : पाण्ड्य ,
MPPCS (Pre)
, 2005
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरित किसने लिखा?
उत्तर : दंडी ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2005
‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre)
, 2005
कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?
उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
उत्तर : नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी
उत्तर : कालीबंगा में,
UPPCS (Mains)
, 2005
वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
उत्तर : बृहस्पति,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे
उत्तर : स्वर्ण आभूषण,
UPPCS (Pre)
, 2005
गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
उत्तर : ऋग्वेद में,
UPPCS (Mains)
, 2005