सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल फरवरी 2024

राष्ट्रीय परिदृश्य
आर्थिक परिदृश्य

कृषि एवं संबंधित क्षेत्र

अंतरराष्ट्रीय संबंध
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

स्वास्थ्य विज्ञान

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

लघु संचिका

चर्चित पुस्तक

चर्चित दिवस

खेल परिदृश्य

बहु-खेल स्पर्द्धा

राज्य परिदृश्य

संसद प्रश्नोत्तरी

सामाजिक परिदृश्य

बैठक एवं सम्मेलन

कला एवं संस्कृति

कला के विभिन्न रूप

मंदिर एवं स्मारक

पत्रिका सार

पत्रिका सार

प्रायः ऐसा देखा गया है कि UPSC एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं सहित अन्य समकक्ष एवं सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में योजना, कुरुक्षेत्र एवं विज्ञान प्रगति/साइंस रिपोर्टर जैसी प्रमुख पत्रिकाओं से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हम प्रतियोगी छात्रों के लिए इन पत्रिकाओं के परीक्षोपयोगी बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं।

समसामयिक प्रश्न

PSC न्यूज बुलेट्स

राष्ट्रीय संक्षिप्तिकी

आर्थिक संक्षिप्तिकी

अंतरराष्ट्रीय संक्षिप्तिकी

विज्ञान संक्षिप्तकी

चर्चित शब्दावली

PSC परीक्षा सार

परीक्षा सार

परीक्षा सार के इस खंड में हम हाल ही में आयोजित की गई परीक्षाओं पर आधारित अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करते हैं। इस सामग्री के तहत परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की विषय-वस्तु को विभिन्न विषयों एवं उप-विषयों में वर्गीकृत करके प्रस्तुत किया जाता है तथा इस सामग्री में दिए गए उप-विषयों के अंतर्गत प्रश्न में पूछी गई विषय वस्तु के अतिरिक्त अन्य परीक्षोपयोगी सामग्री को भी समाहित किया जाता है, ताकि जिन विषय-वस्तुओं से प्रश्न पूछे गए हैं, यदि उनसे भविष्य में कोई प्रश्न पूछा जाए, तो प्रतियोगी उसे हल करने में समर्थ हों। इस अंक में हम परीक्षा सार के अंतर्गत मघ्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 तथा पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) द्वारा 16 दिसंबर, 2023 को आयोजित पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 पर आधारित सामग्री प्रस्तुत कर रहें हैं।

इंडिया फैक्ट शीट

करेंट अफ़ेयर्स वनलाइनर

प्रारंभिक परीक्षा

सामान्य अध्ययन दृष्टिकोण विशेषांक-5

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

आगामी प्रारंभिक परीक्षा हेतु 46 अति महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षोपयोगी प्रस्तुति

प्रिय पाठक,

सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल के फरवरी 2024 अंक में हम सामान्य अध्ययन दृष्टिकोण विशेषांक-5 प्रस्तुत कर रहे हैं। आगामी प्रारंभिक परीक्षा हेतु सामान्य अध्ययन दृष्टिकोण श्रृंखला की शुरुआत पत्रिका के अक्टूबर 2023 अंक से हुई थी। इस खंड में प्रकाशित सामग्री यूपीएससी सिविल सेवा तथा राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आवश्यकताओं के अनुरूप होगी। विगत 10 वर्षों में आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षाओं के प्रश्नों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के उपरांत यह ज्ञात होता है कि प्रायः परीक्षा में प्रश्न (विशेषकर यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में) दोहराए नहीं जाते, बल्कि सामान्य अध्ययन में कई ऐसे विषय (Topics) हैं, जो अपने विशेष महत्व के कारण अक्सर दोहराए जाते हैं तथा इन विषयों के विभिन्न आयामों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

तदनुसार हम फरवरी 2024 के इस अंक में सामान्य अध्ययन दृष्टिकोण विशेषांक-5 के अंतर्गत ‘पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी’ तथा ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ के 46 अति महत्वपूर्ण विषयों (Topics) को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनसे सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य अध्ययन दृष्टिकोण विशेषांक प्रारंभिक परीक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर करेगा। आशा है कि सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के दौरान यह सामग्री आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इसके संबंध में आप अपना अनुभव हमारे साथ cschindi@chronicleindia.in पर साझा कर सकते हैं।

भविष्य के लिए शुभकामनाएं---

सामान्य अधययन दृष्टिकोण विशेषांक-5

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

Chronicle Books for UPSC Special Offers for Chronicle One Year Subscription Of Civil Services Chronicle Magazine Along With Six Books (Prelims) UPSC & State PSC (PT) 2024-25 Sure Success Books For GS Preparation
Content Index