- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व एड्स दिवस के रूप में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : एथिलीन
UPPCS (Mains)
, 2009
वह पौधा जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते है
उत्तर : हाइड्रोकार्बन्स एवं लिपिड्स में
UPPCS (Mains)
, 2009
‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
उत्तर : पाइन
UPPCS (Pre)
, 2009
रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं
उत्तर : किरेटिन से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : आलू में
UPPCS (Mains)
, 2009
दंद विशेषज्ञ का सीसा होता है
उत्तर : नतोदर शीशा/(अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
डाईक्लोरो-डाईफ्रलोरो मिथेन प्रयोग में आता है
उत्तर : प्रशीतक के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किसका उपयोग किया गया था
उत्तर : मस्टर्ड गैस
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
केंद्रीय आलू शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : शिमला
UPPCS (Mains)
, 2009
पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर : पत्ती
UPPCS (Pre)
, 2009
न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
उत्तर : पोषक और औषधि प्रभाव
UPPCS (Pre)
, 2009
एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके
उत्तर : पुत्रियों के पुत्रें में
UPPCS (Pre)
, 2009
‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है
उत्तर : प्रायॉन्स
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है
उत्तर : गठिया (गाउट)
UPPCS (Mains)
, 2009
साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं
उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)
, 2009
बाजरा की प्रजाति है
उत्तर : अर्गट
UPPCS (Pre)
, 2009
धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है
उत्तर : हरी पत्ती के फुदके द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2009
लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)
, 2009
गरिमा II नाम है एक
उत्तर : क्लोन्ड भैंस का
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : दूध
UPPCS (Mains)
, 2009
तेल का एक "बैरल" होता है लगभग
उत्तर : 159 लीटर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
यदि सूर्य और पृथ्वी की जो दूरी है उसके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता
उत्तर : अब जितना है उसका चौथा भाग
UPPCS (Mains)
, 2009
किसी पिण्ड का भार
उत्तर : ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2009
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त "एण्डोस्कोप" किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
टयूब लाइट में भरी होती है
उत्तर : कम दाब पर आर्गन और पारे की वाष्प
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
बहुलक नहीं है
उत्तर : घी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
उत्तर : मृदा विहीन पादप संवर्धन
UPPCS (Mains)
, 2009
100 वॉट के एक वल्ब को चार घण्टे तक स्विच ऑन रखा जाता है प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होगी
उत्तर : 0.4
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
उत्तर : ऊर्जा का परिवर्तक
UPPCS (Mains)
, 2009