- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का इतिहास
"अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी" इसका प्रमाण है
उत्तर : ‘देवनामप्रिय’ की उपाधि,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध समिति होने का उल्लेख मिलता है?
उत्तर : दीपवंश, महावंश,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
तीर्थयात्र के समय सम्राट अशोक किन-किन मार्ग का अनुगमन किया?
उत्तर : गया, कुशीनगर, लुंबिनी, कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है
उत्तर : हाथीगुम्फा लेख के साथ,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
आदिशंकर जो बाद में शंकराचर्य बने, उनका जन्म हुआ था
उत्तर : केरल में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
चंदेल राजाओं ने निर्माण किया
उत्तर : खजुराहो,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने ,
 
		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 1999
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था
उत्तर :  कृष्ण प्रथम,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्त्ति है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?
उत्तर : वृहदीश्वर मंदिर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे
उत्तर : हर्षवर्धन,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं
उत्तर : भास,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
गीत गोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
उत्तर : जावा-सुमात्र से,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है
उत्तर : सूर्यवंशी,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
उत्तर : सांख्य दर्शन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है
उत्तर : तोरण के उपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
मुद्राराक्षस की रचना किसने की?
उत्तर : विशाखदत्त,
 
		   		   IAS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2012
		   		   		   		   
कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था
उत्तर : अग्निमित्र,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है
उत्तर : एक उत्तम व्यक्ति,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
उत्तर : अतरंजीखेड़ा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
उपनिषदों का मुख्य विषय है
उत्तर : दर्शन,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 1998
		   		   		   		   		   		   




