- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व’ का ‘शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
उत्तर : वेलेजली,
UPPCS (Pre)
, 2001
मूक नायक साप्ताहिक पत्र का संपादन किसने किया?
उत्तर : डा. भीम राव अंबेडकर वर्ष 1920 में बम्बई से,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
उत्तर : जहांगीर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
उत्तर : औरंगजेब ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1856 में कौन-सा कानून पारित हुआ?
उत्तर : हिंदू विधवा पुनर्विवाह कानून,
UPPCS (Pre)
, 2001
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
उत्तर : साम्यवादी आंदोलन ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?
उत्तर : पोरबंदर के राजकोट के बीकानेर के ,
UPPCS (Pre)
, 2001
गांधी के नाम के पहले ‘महात्मा’ कब जोड़ा गया?
उत्तर : चम्पारण सत्याग्रह के दौरान ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट ने किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थी?
उत्तर : बौद्धों को,
UPPCS (Pre)
, 2001
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2001
वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?
उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-
उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 40, राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करेगा तथा गायों और बछड़ों के साथ दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण, सुधार व वध पर प्रतिषेध करेगा
उत्तर : अनुच्छेद 48 ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : अनुच्छेद 14 तथा 16,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपील क्षेत्रधिकार से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 13। को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, ,
UPPCS (Pre)
, 2001
एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)
, 2001
आकाशगंगा वगीकृत की गई है
उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)
, 2001
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006
गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)
, 2001
9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित किया गया
उत्तर : 58%,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, कितु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि
उत्तर : पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई तथा कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)
, 2001
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWLF) का प्रतीक कौन जानवर है।
उत्तर : जाइन्ट पाण्डा,
UPPCS (Pre)
, 2001
भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।
उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)
, 2001
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
ऊनी वस्त्रें का उपयोग सर्दियों में किया जाता है जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है, ऐसा क्यों?
उत्तर : प्रोटीन और कुछ मात्र में लिपिड ऊनी रेशों में पाए जाते है जो ऊष्मा के कुचालक होते है, यह एक इंसुलेटर (विसंवाहक) कार्य करती है
UPPCS (Pre)
, 2001