- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कपास का प्रमुख घटक है
उत्तर :  सेलुलोज
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर :  हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर :  प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर :  कर्नाटक संयंत्र
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर :  जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर :  स्माइलिंग बुद्धा
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।
उत्तर :  नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर :  एजोला, नील हरित शैवाल 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   		   		   
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर :  हाइड्राइड
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर :  20% आर्द्रता, 60% तापक्रम 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर :  कीटों का अध्ययन 
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर :  पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है 
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर :  दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे 
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर :  जेनेन्टोलॉजी
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर :  बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर :  नील हरित शैवाल 
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर :  ध्वनि
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मैमथ पूर्वज है
उत्तर :  हाथी का
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
उत्तर :  सरीसृप व पक्षी
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर :  नाइट्रोजन > जल > इस्पात 
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
उत्तर :  धाुत में
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
समुद्री घोड़ा है
उत्तर :   एक मछली 
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर :  80 db (डेसिबल)
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर :  वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा
उत्तर :  कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है 
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2009
		   		   		   		   
किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है
उत्तर :  डायटम
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर :  रेक्टीफायर 
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर :  KW/h (किलोवाट/घंटा)
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर :  लाइकोपिन
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर :  कवक
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर :  तारापुर
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर :  द्रवित सोडियम 
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर :  240 Mwe अथवा 540 Mwe 
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर :  मलेरिया
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर :  प्लाजमोडियम (P. Vivax) 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर :  विषाणु के द्वारा
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर :  मेनेन्जाइटिस
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
हैजा रोग होता है
उत्तर :  जीवाणु के द्वारा
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
गलाघोंटू होने के कारण है
उत्तर :  आयोडीन की कमी 
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर :  चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   




