- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर :  प्रोटीन तथा लिपिड से 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है?
उत्तर :  कैडमियम
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
उत्तर :  स्टेपीज 
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊतक (टिश्यू) जो हड्डियों को एक साथ पकडे़ रहते हैं, उन्हें कहते हैं।
उत्तर :  स्नायु (लिगॉमेन्ट)
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है?
उत्तर :  स्फिग्नोमैनोमीटर 
 
		   		   48th To 52th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
कौन-सा एक आनुवंशिक रोग लिंग-सहलग्न है?
उत्तर :  रॉयल हीमोफीलिया
 
		   		   UPPCS (Pre) (Spl)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर :   लगभग 0.007 मिमी. 
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर :  प्लीहा में
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर :  लॉकजा (Lock Jaw)
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
आँख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाये जाते हैं?
उत्तर :  दृष्टिपटल
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एड्स विषाणु में होता है।
उत्तर :  RNA + प्रोटीन 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है
उत्तर :  विषाणु 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर :  यकृत का सूक्षणरोग
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है
उत्तर :  विटामिन B12 और विटामिन K
 
		   		   UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है, और इससे प्रभावित मानव अंग है
उत्तर :  फुफ्फुस (फेफड़े)
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मनुष्य में एफ्रलाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है?
उत्तर :  यकृत 
 
		   		   48th To 52th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है
उत्तर : ताइहुलाइट (चीन), वर्तमान में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
आलू में ‘ब्लैक हार्ट- का कारक कौन है?
उत्तर :  ऑक्सीजन की कमी
 
		   		   UPPCS (Pre) (Spl)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है
उत्तर :  मूंगफली में 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
पालक के पत्तों में किसकी मात्र सबसे अधिक होती है?
उत्तर :  आयरन
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन
उत्तर :  ऊँट का 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
उत्तर :  अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
उत्तर :  70 ग्राम 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
उत्तर :  रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
बायोचिप में क्या होता है?
उत्तर :  RNA, DNA तथा प्रोटीन
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
जैव-आवर्धन से तात्पर्य है
उत्तर :  उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
दस लाख बाइट्स लगभग होती है
उत्तर : मेगाबाइट् ,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
उत्तर : लोकल एरिया नेटवर्क,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
एक डेटाबेस में फील्ड होती है
उत्तर : जानकारी की श्रेणी,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
उत्तर : अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
उत्तर :  ऑक्सीजन
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
फेरोमोंस पाए जाते हैं
उत्तर :  कीटो में
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
कौन सा आउटपुट युक्ति नहीं है?
उत्तर : डिजिटल कैमरा,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है?
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu. us है तो यह है
उत्तर : यू.एस.ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर :  अग्न्याशय के
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर :  एसीटिलीन
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
युजेनॉल क्या है?
उत्तर :  लौंग का सुगंधित तेल 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं
उत्तर :  यूरोक्रोम
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   




