- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
उत्तर : कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
उत्तर : कॉर्निया
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004
पित्ताशय नहीं होता
उत्तर : चूहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)
उत्तर : ऑक्सीजन परिवहन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इंसुलिन संबंधित है
उत्तर : अग्न्याशय से
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?
उत्तर : नीम
UPPCS (Mains)
, 2004
सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : भावनगर में
UPPCS (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर शब्दों में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मां और शिशु के गले लगना या चूमना निम्न हार्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)
, 2003
एस.एम.एस. का अर्थ है
उत्तर : शार्ट मैसेजिंग सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ट्रांसजेनिक्स क्या है?
उत्तर : जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तेजक है
उत्तर : सिगरेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
एक बीज के अंकुरण के लिए कौन-सी तीन परिस्थितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तर : पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए
उत्तर : कोलोस्ट्रम
UPPCS (Mains)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003