- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
किस वाद में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी?
उत्तर : इंद्रा साहनी वाद, शंकरी प्रसाद वाद, रुदल शाह वाद,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
विदेश यात्रा का अधिकार दैहिक स्वतंत्रता का भाग है, यह सिद्धांत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में निर्धारित किया गया?
उत्तर : बेला बनर्जी और अन्य बनाम पश्चिम बंगाल राज्य ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत के पांचवे राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : फखरूद्दीन अली अहमद (24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977),
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
वर्ष 1977 से 1982 के दौरान भारत के छठवें राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किन प्रावधानों के अंतर्गत संविधान की व्याख्या से संबंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के पास लाए जा सकते हैं?
उत्तर : अपीलीय क्षेत्रधिकार के अंतर्गत ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
डॅा- जाकिर हुसैन जो भारत के तीसरे राष्ट्रपति हुए उनका कार्यकाल रहा
उत्तर : 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है?
उत्तर : भारत और यू-एस-ए- दोनों में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
15वीं लोक सभा में कुल सदस्यों में महिला सदस्यों का अनुपात था
उत्तर : 10% से कम ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
15वीं लोक सभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या थी
उत्तर : तीन महिला सांसद ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
पी-आई-एल- क्या है?
उत्तर : जनहित याचिका ,
 
		   		   MPPCS (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
उत्तर : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
लोक सभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास’का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है
उत्तर : 50,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता होता है
उत्तर : प्रधानमंत्री,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
कौन राज्य सभा का सदस्य होते हुए भी लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
उत्तर : मंत्री जो राज्य सभा का सदस्य हो,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
उत्तर : तमिलनाडु,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?
उत्तर : राजस्थान में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत के संविधान में क्या कथित है?
उत्तर : राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा, संसद राष्ट्रपति और दो सदनों में मिलाकर बनेगी,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2014
		   		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   
कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के राज्यपाल के प्रति दायित्वों को परिभाषित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 167,
 
		   		   UP Lower Sub. (Mains) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थीं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहां से दी जाती है?
उत्तर : भारत की संचित निधि से ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
उत्तर : राजीव गुप्ता ,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?
उत्तर :  मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013) ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
		   		   		   , 2013
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2017
		   		   		   		   
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
प्रारूप समिति में एक मात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : एच-सी- मुखर्जी,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2013
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   
भारत में संसदीय गणतंत्र द्वारा शासन का प्रावधान है जिसके प्रमुख (राष्ट्रपति) का चुनाव किस रीति से होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष रीति के द्वारा (आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा),
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   		   		   		   		   




