- होम
 - वनलाइनर सामान्य ज्ञान
 - परिवहन
 
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित कथन सत्य है
उत्तर : इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है; उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है, ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
उत्तर : बिहार में,
 
		   		   48th To 52th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
इंटीग्रल कोच फैक्टरी
उत्तर : पेरम्बूर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्र में निर्माण होता है?
उत्तर : पंजाब और तमिलनाडु,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से किन राज्यों को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ जहाँ स्थित है,वह है
उत्तर : दार्जिलिंग,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
उत्तर : कारीकल,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   		   		   
भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
उत्तर : जयपुर,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
		   		   		   , 2007
		   		   		   		   		   		   
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर :  मुरादाबादी,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है?
उत्तर :  राजमार्ग,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   UPPCS (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2008
		   		   		   		   
पोखरन स्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
उत्तर :  कांडला,
 
		   		   UPPCS (Spl.) (Mains)
		   		   		   , 2004
		   		   		   		   		   		   
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था
उत्तर : 1853 में,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
उत्तर : पारादीप ,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2008
		   		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2013
		   		   
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   




