- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
उत्तर : मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
बोरलॉग पुरस्कार, किस एक विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर : कृषि विज्ञान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है
उत्तर : थोरियम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : लुधियाना,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002
दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं
उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं
उत्तर : धौलाधर तथा पीर पंजाल ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
तटीय नगरों की अवस्थिति इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा, उडुपी, ओरोविले, तूतीकोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
गद्दी लोग निवासी हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
44th BPSC (Pre)
, 2002
लेपचा जनजाति पाई जाती है
उत्तर : सिक्किम में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
भील जनजाति पाई जाती है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
उत्तर : साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre)
, 2001
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001