- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है
उत्तर : चूना पत्थर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?
उत्तर : मेधा पाटेकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंकलेश्वर (जिला भरूच गुजरात) प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोल के भंडार के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘हाइड्रोजन विजन-2025’ संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पोखरन स्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत की तट रेखा की कुल लम्बाई लगभग है
उत्तर : 7516.6 किमी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003