- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रपति
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मौलिक अधिकार
उत्तर : आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार_ देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता_ चुनाव लड़ने का अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : अनुच्छेद 14 तथा 16,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संसद/राज्य विधान सभाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)
, 1999
किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचार) के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
उत्तर : मौलिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 25 ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है
उत्तर : एक संवैधानिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000
व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में अस्पृश्यता का निवारण किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
उत्तर : कानून बनाकर_ शिक्षा की उन्नति द्वारा_ जनजागरण के द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1992
संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षण कौन है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता
उत्तर : अनुच्छेद 16(2)
किसी भी नागरिक को धर्म, वंश जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा संपोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा
उत्तर : अनुच्छेद 29(2)
सभी अल्पसंख्यकों को, चाहे वे धर्म के आधार पर हों या भाषा के आधार पर अपनी पसंद की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा
उत्तर : अनुच्छेद 30(1)
संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन कर सकती है
उत्तर : केशवानंद भारती केस