राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण तकनीकी सलाहकार समिति

  • 25 Jul 2020

लेखा परीक्षा नियामक राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने 17 जुलाई, 2020 को भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु के प्रोफेसर आर. नारायणस्वामी की अध्यक्षता में एक तकनीकी सलाहकार समिति (TAC) का गठन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: समिति में अध्यक्ष सहित सात सदस्य शामिल हैं।

  • समिति लेखा मानकों और ऑडिटिंग मानकों के ड्राफ्ट से संबंधित मुद्दों पर NFRA के कार्यकारी निकाय को सहायता और सलाह देगी।
  • यह वित्तीय विवरणों के उपयोगकर्ताओं, तैयारीकर्ताओं तथा लेखा परीक्षकों के दृष्टिकोण से भी इनपुट प्रदान करेगी।

प्रमुख कार्य: लेखा परीक्षा गुणवत्ता के उपायों के विकास पर सलाह देना।

  • जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त तरीकों पर सलाह देना, जिसमें निम्न को शामिल किया गया है

() लेखांकन और लेखा परीक्षा के मानकों के अनुपालन से संबंधित।

() स्वतंत्र लेखा परीक्षक विनियमन के माध्यम से निवेशकों की रक्षा करने में NFRA की भूमिका से संबन्धित।

  • राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) का गठन भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 132 के उप खंड (1) के तहत 1 अक्टूबर, 2018 को किया गया था। इसका प्रमुख कार्य केंद्रीय सरकार द्वारा अनुमोदन के लिए लेखांकन और लेखा परीक्षा नीतियों तथा कंपनियों द्वारा अपनाए जाने वाले मानकों की अनुशंसा करना है।