ट्राइफेड ने लॉन्च किया वर्चुअल ऑफिस नेटवर्क

  • 11 Aug 2020

भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राइफेड) ने 6 अगस्त, 2020 को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर अपना वर्चुअल कार्यालय लॉन्च किया।

उद्देश्य: जनजातीय लोगों को मुख्यधारा के विकास में शामिल करने की दिशा में मिशन मोड में काम करना।

  • ट्राइफेड वर्चुअल ऑफिस नेटवर्क में 81 ऑनलाइन वर्कस्टेशन और 100 अतिरिक्त कवरेज वाले राज्‍य एवं एजेंसी वर्कस्‍टेशन हैं। ये वर्कस्‍टेशन देश भर में ट्राइफेड की नोडल एजेंसियों अथवा कार्यान्वयन एजेंसियों की मदद करेंगे।
  • बहु-राज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 1984 के तहत पंजीकृत ट्राइफेड की स्‍थापना जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत एक राष्ट्रीय नोडल एजेंसी के रूप में 1987 में की गई थी।