अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020

  • 30 Sep 2020

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 31 अगस्त से 13 सितंबर, 2020 तक न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका में संपन्न हुई।

  • ऑस्ट्रिया के डोमनिक थियम ने जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3 7-6 से हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का एकल खिताब जीता। यह डोमिनिक थियम का पहला ग्रेंडस्लैम खिताब है।
  • जापान की नाओमी ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब जीता।
  • यह ओसाका का तीसरा ग्रेंडस्लैम खिताब है। वे तीन ग्रेंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं।
  • इस वर्ष मिश्रित युगल स्पर्धा को रद्द कर दिया गया था।

अन्य विजेता:

  • पुरुष युगल: विजेता-मैट पाविक (क्रोएशिया) और ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील); उपविजेता-वेस्ले कूलहॉफ (नीदरलैंड्स) और निकोल मेक्टिक (क्रोएशिया)
  • महिला युगल: विजेता-लौरा सीजेमुंड (जर्मनी) एवं वेरा जोनारेवा (रूस); उपविजेता-जू यिफान (चीन) एवं निकोल मेलिचार (अमेरिका)