विजयाराजे सिंधिया के सम्‍मान में 100 रूपये का स्‍मारक सिक्‍का जारी

  • 13 Oct 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 अक्टूबर, 2020 को विजयराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर उनके सम्मान में 100 रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया। यह विशेष स्मारक सिक्का वित्त मंत्रालय ने तैयार किया है।

  • भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक विजया राजे सिंधिया को ‘ग्वालियर की राजमाता’ के तौर पर भी जाना जाता है। विजयाराजे सिंधिया सात बार लोक सभा के सदस्य के रूप में चुनी गयी थी। वह दो बार राज्यसभा की सदस्य भी रही।
  • उनका विवाह ग्वालियर के अंतिम राजा, जीवाजीराव सिंधिया से हुआ था।
  • उन्होंने दो पुस्तकों का भी लेखन किया है - एक आत्मकथा 'द लास्ट महारानी ऑफ ग्वालियर' और 'लोक पथ से राज पथ'।