भारत का लीथियम हेतु अर्जेंटीना से समझौता

  • 05 Jan 2021

भारत ने हाल ही में निगमित सरकारी कंपनी 'खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड' (Khanij Bidesh India Ltd) के जरिए लिथियम हेतु अर्जेंटीना की एक फर्म के साथ एक समझौता किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में लिथियम का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है।

  • नई कंपनी, खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड को अगस्त, 2019 में तीन सरकारी-स्वामित्व वाली कंपनियों, नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को मिलाकर निगमित किया गया था, जिससे विदेशों से लिथियम और कोबाल्ट जैसी रणनीतिक खनिज परिसंपत्तियों को खरीदा जा सके।
  • भारत की नजर चिली और बोलिविया जैसे लीथियम का उत्पादन करने वाले शीर्ष देशों पर भी है।
  • चांदी जैसी सफेद क्षार धातु लिथियम का उपयोग ‘लिथियम आयन रीचार्जेबल बैटरियों’ (lithium-ion rechargeable batteries) में किया जाता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस), लैपटॉप और मोबाइल फोन को पावर प्रदान करने में इस्तेमाल की जाती हैं।
  • वर्तमान में, भारत इन सेल के आयात पर बहुत अधिक निर्भर है। लिथियम के लिए यह समझौता कच्चे माल और सेल दोनों के प्रमुख स्रोत चीन को टक्कर देने वाला साबित हो सकता है।