मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

  • 22 Jun 2021

राजस्थान सरकार ने जून 2021 में कृषि बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान 'मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना' (Chief Minister’s Kisan Mitra Urja Yojana) के तहत नई सब्सिडी की घोषणा की है।

  • मीटर वाले उपभोक्ताओं को हर महीने उनके बिलों पर 1,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और प्रति वर्ष कुल 12,000 रुपये की अधिकतम सब्सिडी दी जाएगी।
  • कम बिजली की खपत करने वालों (जिनका बिल 1000 रुपये प्रति माह से कम होगा) के बैंक खाते में वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि के अंतर की राशि जमा करवाई जाएगी।
  • इसके तहत बिजली वितरण कंपनियों द्वारा द्वैमासिक (bi-monthly) आधार पर बिजली बिल जारी किए जाएंगे।
  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी और अन्य आयकर दाता सब्सिडी के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी।