सेना में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन

  • 28 Jul 2020

रक्षा मंत्रालय ने 23 जुलाई, 2020 को युद्धक इकाई के अतिरिक्त सेना के सभी क्षेत्रों में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन (पीसी) प्रदान करने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: सेना की सभी 10 शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया जाएगा, जिनमें वे वर्तमान में सेवारत हैं - सैन्य वायु रक्षा (एएडी), सिग्नल, इंजीनियर, सैन्य विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर, सैन्य सेवा कोर (ASC), सैन्य आयुध कोर (AOC), और जज और एडवोकेट जनरल (JAG), सैन्य शिक्षा कोर (AEC) तथा इंटेलिजेंस कोर।

  • यह आदेश फरवरी 2020 के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया गया था कि महिला सेना अधिकारियों को युद्धक इकाई के अलावा अन्य सभी सेवाओं में स्थायी कमीशन और कमांड पोस्टिंग दी जाए।

  • स्थायी कमिशन के तहत कोई भी अधिकारी सेवानिवृत्ति की उम्र तक सेना में सेवा दे सकता है और इसके बाद वह पेंशन का भी हकदार होगा। जबकि शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारियों का कार्यकाल अधिकतम 14 साल का होता है।