सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी एआई 2020 सम्मेलन

  • 22 Oct 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर बड़े वर्चुअल सम्मेलन ‘सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी एआई 2020’ (Responsible AI for Social Empowerment 2020-RAISE 2020) का 5 अक्टूबर, 2020 को उद्घाटन किया।

उद्देश्य: जवाबदेह एआई के द्वारा सशक्तिकरण, सामाजिक परिवर्तन, सभी को शामिल करने के भारत के दृष्टिकोण का रोड मैप प्रस्तुत करना।

  • इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा एआई पर इस बड़े वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन 5 से 9 अक्टूबर, 2020 के बीच किया गया।
  • वैश्विक मंच RAISE 2020 के माध्यम से सामाजिक बदलाव समेत स्वस्थ्य, कृषि, शिक्षा व स्मार्ट मोबिलिटी आदि क्षेत्रों में एआई के इस्तेमाल की संभावनाओं पर दुनियाभर के विशेषज्ञों ने विचारों का आदान प्रदान किया।